मिर्जापुर में सीएम युवा योजना के 1996 आवेदन बैंक स्तर पर हैं लम्बित

  • स्वरोजगारपरक योजनाओ के ऋण वितरण में बैंकर्स लाएं प्रगति: सीडीओ
  • जिला उद्योग बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दिया निर्देश

मिर्जापुर। जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा उद्यमियों के संचालित स्वारोजगारपरक योजनाओं में बैंकर्स के द्वारा प्राप्त आवेदन के समक्ष स्वीकृति व व ऋण वितरण में काफी कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रबन्धक लीड बैंकर्स को निर्देशित किया कि बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त आवेदनो के सापेक्ष ऋण वितरण सुनिश्चित करे, ताकि उद्यमी अपने उद्यम को समय स्थापित कर सकें।

उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0/कालीन पीतल, मुख्यमंत्री युवा योजना की समीक्षा की गई। सी0एम0 युवा योजना के तहत बताया गया कि दो हजार मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 4841 प्राप्त आवेदन के सापेक्ष 771 स्वीकृत करते हुए 348 आवेदनो पर ऋण वितरण किया गया। 1996 आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रबन्धक लीड बैंक सहित बैंकर्स को भी निर्देशित करते हुए कहा कि लम्बित आवेदन पत्रो को तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराएं। निवेश मित्र (एकल मेज व्यवस्था) पर चर्चा करते हुए बताया गया कि प्राप्त 2686 प्रकरण के सापेक्ष 2422 आवेदन पत्रों की स्वीकृति 136 निरस्त, 79 पर जांच लम्बित है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करे ताकि उद्यमी को इधर उधर भटकना न पड़ें। बैठक में चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित 10 ईकाईयों को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर बड़ागांव जर्जर मार्ग के मरम्मत, ओ0डी0ओ0पी0, सी0एफ0सी0 निर्माण पर चर्चा, शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था हेतु खोदे गए गढ्ढो को ठीक कराने, विद्युत पोल ठीक कराने औद्योगिक आस्थान पथरहिया मीरजापुर में नगर पालिका परिषद द्वारा गृहकर व जलकल का भुगतान करने हेतु नोटिस दिए जाने पर चर्चा तथा ब्लाक स्तर पर ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण सम्पन्न कराए जाने पर चर्चा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी अधिशासी अभियंता जल, अधिशासी अ भियंता गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि एजेण्डा में दिए गए सड़को पर भ्रमण कर जिस विभाग से सम्बन्धित हो मरम्मत कराना सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार टेड़े विद्युत पोल को ठीक करने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया।

बैठक में उद्यमियों के अन्य समस्याओं व सुझावों को सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उद्यमियों के हर समस्याओं का समाधान प्राथतिकता पर किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार के अलावा उद्योग विभाग के अन्य अधिकारी सम्बन्धित विभागो के अधिकारी, कारपेट व दरी उद्योग के उद्यमी सिद्धनाथ सिंह, मिर्जापुर दरी एवं कार्पेट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष बुधिया के अलावा भोलानाथ पाण्डेय सहित नगर के अन्य उद्यमी भी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन