कन्नौज: बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को नागरिकों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

गुरसहायगंज, कन्नौज। स्थानीय तिराहा पर खरीदारी करने आए एक व्यक्ति की बाइक को चोरी कर भाग रहे युवक को नागरिकों में पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

कस्बा के मोहल्ला रामगंज निवासी सुरजीत कुमार स्थानीय तिराहा पर खरीदारी करने आए थे। देर रात करीब 7:30 बजे अपनी बाइक को उन्होंने एक दुकान के सामने खड़ी कर दिया और दुकान पर खरीदारी करने लगे इस बीच एक युवक ने बाइक चुराकर फर्रुखाबाद रोड पर जाने लगा।

कुछ ही देर बाद सुरजीत का ध्यान जब बाइक की ओर गया तो वह गायब थी जिस पर बाइक की खोज बीन शुरू कर दी गई और कुछ दूरी पर पैदल बाइक को ले जा रहे चोर को पकड़ लिया। मौके पर एकत्र हुई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन