झांसी: बजनकशी ठेके के विरोध में लामबंद हुए व्यापारी, बोले- पूरे प्रदेश में नहीं होता ये ठेका, मोंठ में हुआ तो करेंगे विरोध प्रदर्शन

झांसी। नगर पंचायत मोंठ की ओर से जारी किए गए वजन कसी टेंडर के खिलाफ व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया है। सोमवार देर शाम नगर के कटरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में व्यापारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 18 मार्च को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा और इस टेंडर को रद्द करने की मांग की जाएगी। अगर यह ठेका होता है तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

व्यापारियों का कहना है कि यह टेंडर पिछले 13 बर्षों से व्यापारियों के विरोध के चलते नहीं निकाला गया था, क्योंकि इससे महंगाई बढ़ेगी और किसानों के उत्पादन की कीमतों पर भी असर पड़ेगा। बैठक के दौरान व्यापारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने “एक देश, एक टैक्स” के तहत जीएसटी लागू किया गया है, ऐसे में नगर पंचायत का अलग से टैक्स वसूली करना गलत है।

  • व्यापारियों ने दी बाजार बंद की चेतावनी

बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि नगर पंचायत ने निजी टैक्स का यह टेंडर वापस नहीं लिया, तो व्यापारी बाजार बंद करने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही, यदि टेंडर लागू किया जाता है, तो सभी व्यापारी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे।

  • व्यापारियों का तर्क: यूपी में कहीं और नहीं है ऐसा टैक्स

बैठक के दौरान व्यापारी नेता अनुराग सेठ ने दावा किया कि इस प्रकार का निजी टैक्स पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं और लागू नहीं है। व्यापारियों ने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैसला व्यापारियों के उत्पीड़न के लिए लिया जा रहा है और इससे मोंठ कस्बे का व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा।

बैठक में नगर के कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस फैसले के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। अब देखना होगा कि 18 मार्च को एसडीएम को सौंपे जाने वाले ज्ञापन के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन