देवरिया में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर हमला: चौकी इंचार्ज समेत चार घायल

देवरिया। यूपी-बिहार बार्डर के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर सोमवार की शाम बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया।दिन-दहाड़े बोले गए हमले के चलते चेकपोस्ट पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के बाद ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम पर हमला की सूचना के बाद मौके पर सीओ समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच की। आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं।

लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट पर शाम को चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र, सिपाही सर्वेश यादव, राजकुमार सरोज समेत अन्य पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और चेकिंग शुरू कर दिया। यह देख बाइक सवार आक्रोशित हो गए और पुलिस कर्मियों से कहासुनी करने के साथ ही हमला बोल दिया। मारपीट होते देख आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और बीच बचाव करने के साथ ही आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस कर्मियों की वर्दी भी मारपीट के दौरान फट गई। आधे घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही।

आरोपी पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद के बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला होने की बात सामने आई है। इस मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दीपक शुक्ला, सीओ, सलेमपुर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन