झांसी: पुरानी पेंशन के प्रावधानों से कम, कुछ भी स्वीकार नहीं- वी. जी. गौतम

झांसी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के आव्हान और नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ के महामंत्री श्री आर. पी. सिंह जी के निर्देश पर झांसी मण्डल में भी मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष मंडल अध्यक्ष श्री गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं मण्डल सचिव श्री राम कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन एवं द्वार सभा कर 15 सूत्रीय ज्ञापन अपर मण्डल रेल प्रबंधक को सौंपा और अनुरोध किया कि इसे रेल बोर्ड को भेज दिया जाए।

सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष श्री वी जी गौतम ने कहा कि एन पी एस के प्रावधान से भी अहितकर यू पी एस में दिए गए प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन में दिए गए प्रावधानों से कम, हमें कुछ भी मंजूर नहीं है। उन्होंने नई परिसंपत्तियों के लिए नए पदों के सृजन की मांग करते हुए पदों के सरेंडर पर अविलंब रोक लगाने की मांग की।

मण्डल अध्यक्ष श्री गौरव श्रीवास्तव ने कर्मचारियों से संघर्ष का आव्हान किया।
मण्डल सचिव श्री राम कुमार सिंह ने यू पी एस में दिए गए नियमो की चर्चा करते हुए कि यह कर्मचारी द्वारा अपनी सेवाकाल में वेतन + डी ए का 10% प्रतिमाह जो जमा किया जा रहा है, उसे भी कर्मचारी को वापिस नहीं किया जा रहा है।

अन्य वक्ताओं, श्री विवेक चड्ढा, अशोक त्रिपाठी, महेन्द्र सेन, एस. के. सिंह , इंद्र विजय सिंह,राघवेन्द्र तिवारी, के एस शुक्ला, ने विचार व्यक्त करते हुए सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों का विरोध किया। संचालन श्री संजीव नायक ने किया।

प्रदर्शन में श्री टी पी सिंह, श्री एन के त्रिपाठी, श्री एस के त्रिवेदी,श्रीमती दीक्षा गुर्जर, श्रीमती स्वीटी आनन्द, श्रीमती छाया,श्री मनोज बघेल , संतोष तिवारी, कुलदीप राजपूत , जगदीश सेनिया, गजेन्द्र साहू, सुभाष बोस, मोहम्मद जाहिद, कामता साहू घनश्याम श्रीवास, मोहम्मद करीम चिश्ती, सुनील राय, प्रेमचन्द मीना, ज्ञानेन्द्र सिंह, लोकेश श्रीवास्तव, प्रेम नारायण सहित सैकड़ों कर्मचारी सम्मिलित हुए। अन्त में मंडल उपाध्यक्ष श्री विवेक चड्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्र गान के साथ सभा का समापन हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन