कन्नौज: डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, सुरक्षा और कैदियों के स्वास्थ्य को लेकर की चर्चा

गुरसहायगंज, कन्नौज। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में बुधवार की दोपहर अनौगी जिला कारागार का निरीक्षण किया। बंदियों की बैरकों को देखा। सुरक्षा और साफ सफाई व कैदियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख और सपा नेता नवाब सिंह यादव भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलू यादव बालिका से छेड़छाड़ के मामले में जिला कारागार में बंद है। कुछ दिन पहले एक अधिवक्ता ने अधिकारियों को पत्र देकर शिकायत की थी सपा नेता के गुर्गे जिला कारागार की व्यवस्था चला रहे हैं। कैदियों से मिलने में वह अपनी मनमानी कर रहे हैं। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार जिला कारागार पहुंचे और औचक निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बैरकों को देखा और कैदियों की खान-पान स्वास्थ्य आदि की जानकारी। सुरक्षा संबंधी व्यवस्था परखीं और जेल अधीक्षक को निर्देश दिए की किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। सुरक्षा के मामले में कोई भी समझौता न किया जाए और सभी को नियम के मुताबिक ही कैदियों से मिलने की अनुमति दी जाए। कैदियों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन दिया जाए और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट