विधायक ने किया निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण: लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की दी चेतावनी

  • सड़क निर्माण की गुणवत्ता में लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी

सिकंदराबाद, बुलंदशहर। स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने गुलावठी रोड सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण किया और इस निर्माण में कोई कमी पाए जाने पर ठेकेदार को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बुधवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गुलावठी रोड पर सडक निर्माण का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बताते चले कि गुलावठी फ्लाईओवर से गाँव मडावरा तक सड़क काफी समय से जर्जर हालत में थी।सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने दर्जनों बार शिकायत की थी।

विधायक ने बताया कि काफी लंबे समय से लोगों की मांग को देखते हुए जर्जर सड़क का निर्माण को लेकर विभाग को लिखा गया था।लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।सड़क निर्माण का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

सड़क निर्माण में में लगे मेटेरियल की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधायक की पहल पर लोकनिर्माण विभाग से उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरु हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट