बुलंदशहर: वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

डिबाई, बुलंदशहर। अनेकों गांवों में वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया गया। इस दौरान लोधी समाज के हजारों लोगों द्वारा एक शौर्य यात्रा भी निकाली जो डिबाई के कुबेर इण्टर कालेज से शुरू हुई और डिबाई के भीमपुर दोराहे पर मौजूद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी पार्क में जाकर सम्पन्न हुई।

गौरतलब है कि सन 1857 की अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं हवन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं दूसरी ओर इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सीपी सिंह लोधी द्वारा ग्राम कर्णवास में वीरांगना महारानी अवंतिबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में लोधी समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और राष्ट्र सेवा व समाज कल्याण के प्रति उनकी निष्ठा को स्मरण किया।विधायक सीपी सिंह लोधी ने कहा, महारानी अवंतीबाई लोधी जी ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने अदम्य साहस से अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी थी।

उनका बलिदान हमें मातृभूमि के प्रति समर्पण और निष्ठा की प्रेरणा देता है। हमें उनके शौर्य से सीख लेकर समाज और देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने वीरांगना के बलिदान को नमन करते हुए वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट