
- विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपचार कर बीमारों को निशुल्क बांटी दवाएं
- राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में लगा शिविर
बांदा। राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में बबेरू तहसील क्षेत्र के उमरहनी गांव में आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की भीड़ रही। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया, टीबी और एड्स संबंधी जांच कीं। मरीजों को मुफ्त दवाओं का वितरण करते हुए उपचार की सलाह दी।
बबेरू तहसील क्षेत्र के उमरहानी गांव में गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बृजेंद्र सिंह ने फीता कटकर मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की मुफ्त ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया, टीबी और एड्स संबंधी जांचें कीं। इस मौके पर मरीजों को मुफ्त दवाएं बांटकर उपचार की सलाह दी गई। शिविर के दौरान वंचित पात्रों को आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
सीएमओ ने एचआईवी व सिफलिश की जानकारी दी। कहा कि मेगा स्वास्थ शिविर में आए ग्रामीणों की जांचे कराई गईं। जिला छय रोग अधिकारी डा.अजय कुमार ने टीबी के लक्षणों के बारे मे बताया। कहा कि निःशुल्क डॉट्स जांच होती है। साथ ही टीबी के मरीजों को 500 रुपए भत्ता भी शासन स्तर पर मिलता है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (दिशा) बृजेंद्र कुमार ने एचआईवी एवं एड्स के बारे में जानकारी दी। कहा कि इससे संबंधित सभी जानकारी टोल फ्री नंबर 1097 में मिलेगी।