सहारनपुर: टैक्स बकायादारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, आधा दर्जन दुकानें सील

  • एक दर्जन भवन स्वामियों ने मौके पर ही जमा कराया बकाया टैक्स

सहारनपुर। नगर निगम के राजस्व विभाग ने टैक्स वसूली को तेज करते हुए बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को नगर निगम ने आधा दर्जन संपत्तियों को सील कर दिया, जिससे बकायादारों में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के बीच एक दर्जन भवन स्वामियों ने सीलिंग से बचने के लिए मौके पर ही लगभग पौने चार लाख रुपये का टैक्स जमा कराया।

नगरायुक्त संजय चौहान ने मार्च के अंत तक 10 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है और बकायादारों से शीघ्र बकाया जमा करने की अपील की है, ताकि उन्हें 12 प्रतिशत ब्याज और सीलिंग की कार्रवाई से बचाया जा सके।

नगरायुक्त के निर्देश पर कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी एवं कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने जोन-1 के वार्ड 23 (अंबाला रोड व किशनपुरा) और वार्ड 13 (चकहरेटी) में ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

  • अंबाला रोड पर भवन संख्या 14/37 के स्वामी पर 3 लाख रुपये टैक्स बकाया था, जिसे जमा न करने पर संपत्ति सील कर दी गई।
  • भवन संख्या 14/23/2 पर 54 हजार रुपये बकाया था, लेकिन स्वामी ने जमा नहीं किया, जिसके चलते इसे सील कर दिया गया।
  • किशनपुरा क्षेत्र में भवन संख्या 14/1869 के स्वामी पर 48 हजार, भवन संख्या 14/1821 पर 59 हजार, और चकहरेटी में भवन संख्या 3/6738A के स्वामी पर 43,500 रुपये बकाया था।

भुगतान न करने पर इन संपत्तियों को भी सील कर दिया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता ने बताया कि नगरायुक्त की सख्त चेतावनी के बाद जिन बकायादारों के चेक बाउंस हुए थे, उन्हें एफआईआर नोटिस भेजे गए। इस कार्रवाई के बाद कई बकायादारों ने अपने चेक वापस लेकर बकाया टैक्स जमा कराया।

नगरायुक्त संजय चौहान ने स्पष्ट किया है कि यदि बकायादार शीघ्र बकाया टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो संपत्तियों की कुर्की और सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 12 प्रतिशत ब्याज और संपत्ति सीलिंग से बचने के लिए जल्द से जल्द टैक्स जमा कराएं। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के जवान भी मौके पर मौजूद रहे, जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट