पोस्टमार्टम रिपोर्ट : चाकू से दिल पर पहला वार, फिर दो बार में चीर दिया सीना …राजपूत हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा

मेरठ : सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. सबसे पहले सौरभ के दिल पर वार किया गया था. इसके बाद दो वार उसके सीने पर किया गया था. दिल चीरने के बाद उसके गर्दन को अलग करते हुए दोनों हथेलियों को काटा गया था. ड्रम में शरीर घुसाने के लिये शरीर के चार टुकड़े किये गये थे.

सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि फोरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद काफी चीजें क्लियर हो जायेंगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि सौरभ की हत्या लगभग दो हफ्ते पहले की गई थी. इसके बाद सीमेंट डालकर स्किन को गलाने की कोशिश की गई.

डॉक्टर भी हैरान : सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि बॉडी के कई पार्ट्स के अंदर सीमेंट मिला है. उसके दांत हिल रह थे और स्किन ढीली पड़ गई थी. ऐसा लग रहा था जैसे किसी को सौरभ से काफी ज्यादा नफरत थी.

गर्दन के चारों ओर घाव था. दाहिने कान से 7 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के दाहिने से 4 सेंटीमीटर नीचे, ठोड़ी से 6 सेंटीमीटर नीचे, बाएं कान से 8 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के बाएं कोने से 4 सेंटीमीटर नीचे घाव के निशान मिले हैं. यहीं से सिर को धड़ से अलग किया गया है.

पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे : वहीं, बाईं छाती पर 3 घाव हैं. जिनमें से एक गहरा घाव 6 सेमी. का है. चाकू से वार इतनी जोर लगाकर किया गया था कि चाकू दिल को चीरते हुए निकल गया. इसके अलावा सौरभ के पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे. जो इतने ज्यादा सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा करना भी मुश्किल था.

मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. अभी तक की जांच में यह क्लियर हो गया है कि सौरभ की हत्या में उसकी पत्नी मुस्कान और बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ल ही शामिल थे. जो भी सबूत अभी तक सामने आया है, पुलिस उसपर गंभीरता से इन्वेस्टीगेशन कर रही है.

पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच : एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. घटना के दिन से लेकर डेडबॉडी मिलने तक की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. डेडबॉडी 12 दिन पुरानी थी.

उन्होंने कहा कि सौरभ लंदन से कब लौटा था. कब-कब वह लंदन गया और कब-कब लौटा, इसकी जांच की जा रही है. सौरभ के पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मुस्कान और सौरभ को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.

हिमाचल में कहां-कहां गए, जुटाई जा रही जानकारी : एसपी सिटी ने बताया कि हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल गये थे. इन्होंने एक कैब बुक की थी और उस कैब से ही शिमला, मनाली और कसौली घूमने गये थे. दोनों जिस होटल में ठहरे थे वहां एक दूसरे को पति पत्नी बताया था.

होली पर साहिल के साथ किया डांस : मुस्कान और साहिल ने जमकर होली खेली थी. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. सौरभ की हत्या के बाद दोनों हिमाचल में थे और वहीं होली खेली थी. साहिल और मुस्कान एक दूसरे के गले में बाहों में बाहें डालें फुल मस्ती के मूड में हैं. पूरी तरह से होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. चेहरे से लेकर बालों तक में गुलाल लगा हुआ है.

बहन से चैट आई सामने : उधर, सौरभ की बहन चिंकी का भाई से व्हॉट्सएप चैट भी सामने आया है. हत्या के बाद मुस्कान सौरभ का फोन अपने पास रख लिया था. किसी को शक न हो इसलिए वह मैसेज करती रहती थी. चिंकी ने बताया, भाई को व्हॉट्सएप मैसेज किये, कई बार व्हॉट्सएप कॉल भी की. हर बार मैसेज मिलता कि अभी पार्टी में हूं, बाद में फोन करूंगा.

कॉल करने पर जवाब आता कि नेटवर्क नहीं है. या शोर बहुत है बात नहीं हो पाएगी. एक मैसेज सौरभ के नंबर से भी आया था, जिसमें पूछा गया था कि क्या वह होली पर मेरठ में रहेगी, जिस पर चिंकी ने हां में जवाब दिया. चिंकी को यह मैसेज भी मिला था कि होली के बाद वापस आऊंगा.

सौरभ की बहन से चैट.

इसके बाद भी 8 मार्च को चिंकी ने मैसेज किया, पूछा क्या बेटी पीहू को साथ नहीं लेकर गये. जिसपर जवाब मिला कि जहां वह है, वहां का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस है. पीहू यहां बीमार हो सकती थी.

15 मार्च से पहले होली की शुभकामनायें भी चिंकी को सौरभ के नंबर से मिली. जबकि 16 मार्च को चिंकी ने पूछा था कि सौरभ कब लौटोगे, तब भी रिप्लाई मिला था कि 16 मार्च को. चिंकी ने सौरभ से बात करने के लिए व्हाट्सएप कॉल भी किया, पर कोई जवाब नहीं मिला.

जेल में एक साथ रहने की मांग की: वहीं मेरठ जेल के जेल अधीक्षक का कहना है कि मुस्कान और साहिल ने जेल में आने के बाद पहली रात को खाना नहीं खाया था. हालांकि दूसरे दिन उन्हें समझाया गया और सब कुछ सामान्य था. उनका यह भी कहना है कि दोनों की तरफ से यह मांग की गई थी कि उन्हें आसपास ही रहने दिया जाये. जिस पर उन्हें बताया गया था कि महिला बैरक अलग है. इस तरह की किसी भी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा सकता.

जेल अधीक्षक का कहना है कि कई बार जब नशे के आदि लोग जेल में आते हैं तो उनके बारे में जब काउंसलिंग होती है तो पता चल जाता है, लेकिन दोनों बंदियों की तरफ से अभी तक ऐसी बात नहीं बताई गई है, न ही उन्होंने अपनी ऐसी किसी लत का जिक्र ही किया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन