
सिद्धार्थनगर । समाजवाद के सपना को साकार करने और रखने , पिछड़ों, दलितों , शोषितों वंचितों , अल्प संख्यकों सहित अन्य जातियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने वाले समता मुल्क समाज के मसीहा रहे श्रद्धेय डा० राम मनोहर लोहिया । आज हमें उनके विचारों का अनुसरण करके और संकल्प लेने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि आज भाजपा का मतलब कट्टर हिन्दू। अर्थात कट्टर हिन्दू और समाज वाद की लड़ाई है । देश में हिन्दू मुस्लिम नहीं बल्कि कट्टर हिन्दू और समाजवाद के बीच की लड़ाई चल रही है।
यह बातें समाजवादी चिंतक एवं विचारक युगपुरुष श्रद्धेय डा०राम मनोहर लोहिया की 115 वीं जयंती एवं शहीद भगत सिंह की जयंती समारोह लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में जिला अध्यक्ष लालजी यादव के अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम आयोजित के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों को निजीकरण, बेरोजगारी , मंहगाई , लूट,खसौट , अत्याचार, महिलाओं को नंगा नाच दिखाने वाले , पूंजीपतियों को बढ़ाव देने वाले समाज वादी विरोधी एवं नफरती शक्तियों के नाम से जाने जाने वाले भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प।।लेने का दिन है । इसी संकल्प बनाकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।
आज पूरे उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है । फर्जी मुठभेड़कर युवाओं को सीधा गोली मारी जा रही है । जो अन्यान्य पूर्ण रवैए को खत्म करने के सौगंध लेनी पड़ेगी । आज इतिहास को तोड़ मड़ोर के टीवी के माध्यम से गलत तरीके से प्रचार करा कर समाज के शांति को चूर चूर कर रही है । उन्होंने कहा कि देश की जनता झेल रही महंगाई की मार मगर सरकार सही है, ये चौकी दार सही है. भाजपा एक झूठी कंपनी की सरकार है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल , विधायक सैयदा खातून , पूर्व सांसद एवं डुमरियागंज के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी , जिला अध्यक्ष लालजी यादव , आलोक तिवारी , द्वारा कार्यक्रम के पूर्व लोहिया कला भवन में स्थापित डा० राम मनोहर लोहिया एवं समाजवादी चिंतक पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके विधि विधान के साथ शुरू किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सपा नेता उसका बाजार क्षेत्र के राकेश ने कविता पढ़कर शुरुआत किया । कविता का शीर्षक था ” देश की जनता झेल रही महंगाई की मार मगर सरकार सही है, ये चौकी दार सही है ” से किया ।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि लोहिया ने आवाम के लिए बहुत यातनाएं खाई । आरक्षण व्यवस्था के जनक थे । पिछड़े जातियों एवं डा० राम मनोहर लोहिया के सपनो का साकार पूर्व मुख्य मंत्री स्व0 मुलायम सिंह ने किया । हम लोगों ने स्व0 मुलायम के नेतृत्व में बड़ी संघर्ष किया । आज सपा देश स्तर पर तीसरी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभर कर आई है । सपा की देन थी जिसमें गरीबों को लोहिया आवास , 112 , 100 डायल पुलिस सहित सैकड़ों योजनाएं लाई थी । जिसका लाभ गरीबों को सीधा मिलता था।
पूर्व संसद एवं लोक सभा डुमरियागंज के पूर्व प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि लोहिया के विचारों का अनुकरण कर समाज व्याप्त अपराधों को समाप्त किया जा सकता है । सपा नींव रखने वाले पुरोधा का जयंती है । 2027 को मुझे उधार के रूप में दे दे फिर देखे किसी भी कार्यकर्ता को क्या सम्मान होगा ।वो ईश्वर जानेगा और आप देखेंगे । आज नौजवानों की अधिकारों को छीन लिया गया है ।
मोहम्मद इरफान अहमद , विधायक सैयदा खातूंन ,पूर्व विधायक अनिल सिंह , पूर्व विधायक विजय पासवान , पूर्व राज्य सभा सांसद आलोक तिवारी, पूर्व चेयर मैंन सिद्धार्थनगर मोहम्मद जमील सिद्दीकी , राममिलन भारती , सपा के वरिष्ठ नेता नगेंद्र नाथ चौबे, महिला नेत्री जुबैदा चौधरी, विभा शुक्ला , प्रदीप पत्थरकट, अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष चंद्रभान यादव , डा०धीरेन्द्र यादव , महिला नेत्री महिला सभा प्रदेश सचिव अनिता द्विवेदी, जिला अध्यक्ष महिला विंग्स सुनीता गोस्वामी , जिला पंचायत सदस्य रिंधु पासवान , सुमन यादव , रुखसार बनो , सुधा त्रिपाठी, हरिनारायण यादव, विनोद यादव ,रामसेवक लोधी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।