हरदोई: शहीद दिवस पर नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किया कार्यक्रम, युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

भरखनी, हरदोई। रविवार को नेहरू युवा केंद्र हरदोई की जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा के निर्देशानुसार भरखनी ब्लॉक के अनंगपुर ग्राम पंचायत में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेल-कूद प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुलजारी सिंह रहे, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्रम के दूसरे अतिथि प्रशांत सिंह (बिजली विभाग) रहे, जिन्होंने युवाओं को शहीदों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाठक ने अतिथियों का साल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके बाद खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें चार युवा मंडल की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला अनंगपुर और पश्चिमी अनंगपुर के बीच हुआ, जिसमें अनंगपुर की टीम विजयी रही।

विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल, सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाठक ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थितजनों को धन्यवाद देकर किया। इस अवसर पर सचिन (पंचायत सहायक), कर्ण, आदित्य, अमन, सुन्दरम, महेंद्र, राज समेत कई युवा मौजूद रहे।

इस आयोजन ने युवाओं को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने का संदेश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन