
- डोमा परिसंघ के सम्मेलन में बसपा सुप्रीमो और भाजपा सरकार पर खूब गरजे पूर्व सांसद
- डोमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर लगाया वक्फ की संपति हड़पने का आरोप
बांदा। दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज एवं आदिवासी संगठनों का परिसंघ (डोमा) के तत्वावधान में शहर के साक्षी कांप्लेक्स में विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते डोमा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उदित राज ने बसपा सुप्रीमो और भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा और खूब शब्द वाण चलाए। कहा कि भाजपा की सरकार की नियत खराब है और वह वक्फ की संपत्तियों को हड़पने का कुचक्र रच रही है।
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को संविधान व आरक्षण विरोधी करार देते हुए भाजपा की बी टीम बताया। कहा कि पूर्ववर्ती बसपा सरकारों में सर्वाधिक संविधान विरोधी और आरक्षण विरोधी काम किए गए। जबकि देश का बहुजन समाज मायावती को अपना मसीहा मानता रहा। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बहुजन समाज को बरगलाकर केवल सत्ता हथियाने का काम किया है।
रविवार को शहर के कटरा मोहल्ला स्थित साक्षी कांपलेक्स में आयोजित डोमा परिसंघ के सम्मेलन का शुभारंभ परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उदित राज और पूर्व न्यायमूर्ति सभाजीत यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा और उनके खिलाफ शब्द वाण चलाए। कहा कि जब प्रदेश में बसपा की सरकार थी, तभी एससी एसटी अधिनियम में संशोधन करके उसे कमजाेर करने का काम किया गया।

कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर बनी बहुजन समाज पार्टी सत्ता में आते ही उनके सिद्धांतों को छोड़कर दलित विरोधी कामों में संलिप्त हो गई और खुद को बहुजन का मसीहा साबित करती रही। उदित राज ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कभी भी व्यवस्था परिवर्तन की बात नहीं की, वह तो व्यवस्था में शामिल रहकर दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ते वाले कर्मवीर थे। उन्होंने संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए बाबा साहब के अपमान पर बसपा सुप्रीमाे की चुप्पी को आड़े हाथों लिया।
कहा कि सदन में खुलेआम बाबा साहब के अपमान पर भी मायावती चुप रहीं और कई दिनों बाद चुप्पी तोड़ी। सम्मेलन को पूर्व न्यायमूर्ति सभाजीत यादव, परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष विजयबहादुर यादव, बुंदेलखंड अध्यक्ष सीमा खान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष द्वारिकेश यादव मंडेला समेत कई नेताओं ने संबोधित किया और बसपा प्रमुख के साथ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।