लखनऊ में ट्रक ने बाइक सवार काे कुचला…जानिए कैसे हुआ हादसा

लखनऊ । गुडम्बा थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार काे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात पैकरामऊ के पास ट्रक संख्या (यूपी 41 टी 8090) ने बाइक सवार युवक काे कुचल दिया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुडम्बा के आदिल नगर निवासी रेहान (18) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।