सीतापुर: संदिग्धावस्था में मिले तीन शव, मची सनसनी

  • दो महमूदाबाद तथा एक थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में मिला शव

सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा नौवा महमूदपुर के हाता गाँव में मंगलवार की सुबह एक पूजनीय कुएं के पास ग्रामीणों को कुछ अजीब सा पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो वहाँ पर एक नवजात शिशु के शव को पड़ा था। यह सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहाँ पर जुट गई।

जिसके ग्राम प्रधान शिवसागर जायसवाल के द्वारा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पांच वर्षीय उत्कर्ष का मिला शव

महमूदाबाद-सीतापुर। महमूदाबाद के बहेरवा के सूरज का पांच वर्षीय पुत्र उत्कर्ष सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी देर उत्कर्ष के घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की किंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। खोजबीन के दौरान देररात उत्कर्ष दरियापुर के शिवबालक के केले के खेत में बने गड्ढे में परिजनों व पुलिसकर्मियों को सकुशल पड़ा मिला बेटा मिलने के बाद घरवालों ने राहत की सांस ली।

पिता ने गांव के ही आठ वर्षीय बालक पर उत्कर्ष को गायब करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि लापता बालक को केले के खेत से देर रात ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। तहरीर की जांच की जा रही है।

अज्ञात महिला का उतराता मिला शव

महमूदाबाद, सीतापुर। नूरपुर पुल से पैंतेपुर के बीच शारदा सहायक की उत्तरी नहर में अज्ञात महिला का शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। महमूदाबाद में नूरपुर पुल से पैंतेपुर की ओर जाने वाली उत्तरी नहर में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे एक 40 वर्षीया महिला का शव उतराता दिखाई दिया।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद अनिल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर कार्रवाई शुरू की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना होने के चलते फूल चुका है जिससे पहचान होनी मुश्किल हो रही है। महिला ने काला सलवार सूट पहनने के साथ हांथ में काला धागा बांधे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन