
झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगला जुलूस के दौरान सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पथराव शुरू हो गया। यह घटना हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जहां दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। यह घटना रात करीब 11 बजे की है और फिलहाल स्थिति काबू में है।
हजारीबाग में रामनवमी के पहले हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला जाता है। होली के बाद दूसरे मंगलवार को भी जुलूस निकाला गया, जिसमें जिले के विभिन्न अखाड़ों के लोग भाग लेते हैं और अपने जुलूसों को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हैं। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग की, जिससे स्थिति नियंत्रित हुई। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं और दोनों समुदायों को समझाने की कोशिश की जा रही है।
इससे पहले, झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थंभा में 14 मार्च को होली के दिन हिंसा हुई थी। इस घटना को लेकर सियासत भी गर्माई हुई है। विपक्ष ने इसे राज्य सरकार की लापरवाही का परिणाम बताते हुए, पुलिस बल की तैनाती न होने का आरोप लगाया है।