लखनऊ में शादी का झांसा देकर IIIT की छात्रा से दुष्कर्म, दोस्त के साथ नैनिताल ट्रिप पर गई थी

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया है। पीजीआई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता अगस्त 2021 से जबलपुर के एक कॉलेज में मैकेनिकल विभाग से पीएचडी कर रही हैं। उनकी दोस्ती 2022 में इंस्टाग्राम के माध्यम से सुल्तानपुर के रहने वाले अभिनव श्रीवास्तव से हुई। एक नैनीताल यात्रा का प्रस्ताव देने के बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। जब छात्रा की ट्रेन छूट गई, तब उसने अभिनव से मदद मांगी और दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए।

छात्रा ने शुरू में नैनीताल यात्रा के प्रस्ताव को अस्वीकार किया, लेकिन बार-बार कहने पर वह मान गई। अभिनव ने यात्रा के लिए सभी टिकट बुक किए। जब छात्रा लखनऊ पहुंची, तो अभिनव उसे स्टेशन से पीजीआई स्थित हिमालय इन्क्लेव अपार्टमेंट ले गया, जहां उसने पुख्ता दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने रोना शुरू किया, तो आरोपी ने उसे शादी का वादा किया।

नैनीताल पहुंचने के बाद, अभिनव ने अपने दोस्त और उसकी पत्नी के बीच झगड़े का बहाना बनाकर छात्रा को अपने होटल रूम में रोकने के लिए मजबूर किया। वहां भी उसने पीड़िता के साथ जबरन संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि जब भी वह शादी के संबंध में बात करती, आरोपी गाली-गलौच करता और उसे जान से मारने की धमकी देता।

आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया और जब छात्रा गर्भवती हुई, तो उसने जूस में दवा मिलाकर गर्भपात करा दिया। जब छात्रा ने शादी की बात की, तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद, पीड़िता ने जबलपुर के थाना खमरिया में मामला दर्ज करवाया, लेकिन चूंकि मामला पीजीआई क्षेत्र का था, इसलिए इसे पीजीआई कोतवाली ट्रांसफर कर दिया गया।

पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन