
हरदोई। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत पुलिस विभाग की ओर से सीओ शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा व कोतवाल शिवकुमार और ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर गांधीगिरी दिखाते हुए गुलाब के फूल दिए और हेलमेट वितरित किया। क्षेत्राधिकारी शाहाबाद ने बस अड्डा चौराहे पर वाहन चालकों को नियमों की पालन करने की नसीहत दी।
आपको बताते चलें की पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को रोका और मुस्कुरा कर गुलाब के फूल दिए और पुलिस विभाग की ओर से हेलमेट भी वितरित किए गए उसके साथ-साथ चौपहिया वाहन चालकों को भी रोका और सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शाहाबाद ने कहा कि हेलमेट आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा है और कहां की इससे आप खुद भी हेलमेट पहने और दूसरों को भी हेलमेट पहनने की नसीहत दें जिससे कि आपकी अनमोल जिंदगी बची रहे और किसी प्रकार की इंजरी ना हो। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद है।