कन्नौज: ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर किसान यूनियन के लोगों ने विद्युत केंद्र का किया घेराव

  • 3 दिन में ट्रांसफार्मर लगाने के आश्वासन पर माने

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुडवा बुजुर्ग में 24 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने खेतों में लगे तीन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर दिए और उनका सामान चोरी कर ले गए। मामले में नलकूप स्वामियों ने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर बदलने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उनसे 3 महीने में ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही गई।

3 महीने में ट्रांसफार्मर बदलने की बात से किसान फसल सूखने की आशंका पर चिंतित हो गया और उन्होंने मामले से भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शमीम सिद्दीकी को अवगत कराया जिस पर तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत केंद्र पहुंचे और 3 महीने में ट्रांसफार्मर बदले जाने की बात पर नाराजगी जताई।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कार्यालय का घेराव करते हुए किसानों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया। बाद में एसडीओ बृजेश कुमार ने प्रदेश उपाध्यक्ष से वार्ता की ओर आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 3 दिन में ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि बिजली विभाग के लोग मनमानी पर उतारू है जिससे किसान परेशान है। अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन