
सण्डीला, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा छनोइया के ग्राम मसूठा में एक विवाहिता ने घर ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं। मृतका के भाई सर्वेश सिंह निवासी बेरसापुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर की बहन पप्पी सिंह की शादी थाना क्षेत्र कछौना के गांव मसूठा (छनोइया) में रामखेलावन के पुत्र दिलीप सिंह से वर्ष 2019 में हुई थी।
मृतका के परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, परंतु ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। डिमांड पूरी न करने के कारण बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते आरोप लगाते हुए भाई ने बताया बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर हत्या कर दी। जिसका शव घर के अंदर मिला है।
पूरे मामले की सूचना पर कछौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतका के दो मासूम बच्चे हैं। पारिवारिक घटना के कारण मासूम बच्चों से माँ की साया उठ गई। छोटी-छोटी बातों को लोग सहन न कर पाने के कारण इस तरह से कदम उठा लेते हैं। जिसका दंश परिवार को जीवन भर उठना पड़ता है।