विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर विधानसभा में शाहजहाँपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे ललित हरि मिश्रा

शाहजहाँपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत के अंतर्गत आयोजित “विकसित भारत युवा संसद 2025” कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रतिभागियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद नोडल जिला स्तर प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया था।

जिसमें दिनांक 25 मार्च 2025 को नोडल जिले बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में नोडल जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका विषय ” एक देश एक चुनाव था” जिसमें जनपद शाहजहाँपुर से ललित हरि मिश्रा पुत्र विनय कुमार मिश्रा और सुषमा मिश्रा निवासी ग्राम आटा खुर्द का राज्य स्तर की प्रतियोगिता जो कि विधानसभा लखनऊ में आयोजित होगी के लिए चयन हुआ है। ललित हरि मिश्रा को इस सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने उन्हें राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु भी प्रेरित किया।

राज्य स्तरीय युवा संसद में ललित हरि मिश्रा उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारतीय संविधान के 75 वर्ष: अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा पर भाषण देंगे । नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम 28 और 29 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा , लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

ललित हरि मिश्रा ने नोडल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने भाषण में कहा कि बार बार का चुनाव नीरसता लाता है । एक बार मतदान से स्थिरता आएगी तथा अर्थ और समय की बचत होगी । बार बार कर्मचारियों को प्रशिक्षण नहीं देना पड़ेगा । मतदान प्रतिशत बढेगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन