
मिहींपुरवा/बहराइच l मुर्तिहा थाना क्षेत्र के बेझा निवासी ग्रामीण को जो अपने खेत में धनिया काट रहा था कि घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान के हल्ला मचाने पर आसपास के खेतों के किसानो ने हल्ला मचाते हुए हांका लगाया। जिससे तेंदुआ किसान को छोड़ कर भाग गया।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत बेझा गांव निवासी जगदीश उम्र लगभग 50 वर्ष बुधवार की दोपहर में धनिया काटने अपने खेत में गया था की पहले से खेत में मौजूद तेंदुए ने हमला कर जगदीश को घायल कर दिया। जगदीश के हल्ला मचाने पर आसपास के खेतों में किसानों ने हल्ला मचाकर हाका लगाया।
जिससे तेंदुआ जगदीश को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया। परिजनों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाए। जहां जगदीश का इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया है।