
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) के प्रमोशन में बिजी हैं जो 30 मार्च को ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली है. जबकि हाल ही पिंकविला की रिपोर्ट ने दावा किया था कि मेकर्स सुपरस्टार की सुरक्षा की चिंताओं को देखते हुए प्रमोशनल इवेंट न करने का फैसला किया था. वहीं कथित तौर पर सलमान सिर्फ डिजिटल प्रमोशन करते. हालांकि इसके उल्ट ही उनके फैंस को देखने को मिला जब सलमान ट्रेलर लांन्च में फिल्म की स्टारकास्ट के साथ शामिल हुए.
भाईजान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया के एक ग्रुप से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से गंभीर मौत की धमकियां मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कि क्या वह खुद को मिल रही जान से मारने की धमकियों से डरे हुए हैं, सलमान ने कहा, ‘भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है, कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.’
धमिकयां सलमान को हत्या दोस्त की
बता दें कि सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है. वहीं चिठियों और ईमेल से धमकियां मिलने के सलमान के घर बाहर फायरिंग की गई. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. हालांकि कहीं न कहीं उस धमकियों का नतीजा खान के सबसे करीब दोस्त बाबा सिद्दीकी को भुगतना पड़ा. जब 12 अक्टूबर साल 2024 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
क्या है मामला
कथित तौर पर, बिश्नोई सलमान से इस बात का बदला लेना चाहते हैं कि एक्टर ने ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक काले हिरण को मार डाला था. काले हिरणों का सम्मान करने वाला बिश्नोई समुदाय इस घटना से बहुत आहत था. 2018 में, जब जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान बिश्नोई ने कहा, ‘हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ भी नहीं किया है, वे बिना किसी कारण के मुझ पर अपराध का आरोप लगा रहे हैं.’