सिद्धार्थनगर: माध्यमिक विद्यालय में ईदी पाकर रसोइयों के खिले चेहरे

सिद्धार्थनगर । विकास क्षेत्र बर्डपुर के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में रसोइया निर्मला और सरस्वती को अंगवस्त्र और सेवई जैसे विशेष पकवान के लिए सभी जरूरी सामान भेंट कर उन्हें ईद की बधाई दी गई। विद्यालय में ईदी पाकर रसोइयों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग़रीब परेशान इंसान की मदद और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही ईद के त्यौहार का असल मकसद है, और यही सबसे बड़ी इंसानियत भी है।

प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने बताया कि बहुत ही अल्प मानदेय पर विद्यालयों में रसोइया पूरे साल काम करती हैं, फिर भी उन्हें मात्र दस महीने का ही मानदेय दिया जाता है, और वह भी कभी समय से उन्हें नहीं मिल पाता है। मंहगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय में जीवन यापन करना बहुत मुश्किल है। इसलिए विद्यालय परिवार की सदस्य होने के नाते ईद के मौके पर उन्हें खुशियों में शामिल करने के लिए हर वर्ष की भांति अंगवस्त्र और ईद के दिन बनने वाले सेवई जैसे विशेष पकवान के लिए सभी जरूरी सामान देकर उन्हें ईद की बधाई दी गई।

ईदी पाकर रसोइयों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाध्यापक द्वारा शेष अन्य दोनों स्टाफ को भी नकद ईदी देकर उन्हें भी ईद की बधाई दी। विद्यालय के एक अन्य स्टाफ मोहम्मद काशिफ ने भी रसोइयों को अंगवस्त्र और नकद ईदी देकर उन्हें बधाई दी। त्यौहार की खुशी में जब सभी की खुशी शामिल होती है, तभी असल में त्यौहार की खुशी होती है। आपसी भाईचारा ही अपने देश की पहचान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन