बांदा: सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम में टीबी मरीजों को बांटी गई पोषण किट

  • गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई व बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
  • भाजपा सरकारों की उपलब्धियों का हुआ जमकर गुणगान

बांदा। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर मनाए जा रहे सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम के तहत महुआ ब्लाक में आयोजित समारोह में मोदी-योगी सरकारों की उपलब्धियों का गुणगान हुआ। इस मौके पर तीन टीबी मरीजों को पोषण किट के साथ गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार हुआ।

महुआ ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद प्रजापति की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में ग्राम प्रधानों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत तमाम ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस मौके पर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की उपलब्धियां गिनाईं गईं।

बीडीओ ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सरकार कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों के सतत विकास में जुटी है। समाज में प्रत्येक वर्ग को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से से क्षेत्र के चिन्हित टीबी मरीजों को गोद लेने का आह्वान किया।

इस दौरान पतौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने विकास खंड के खम्हौरा, पचोखर और नगनेधी गांव के तीन टीबी मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण किट बांटी। किट में तीन किलो आटा, डेढ़ किलो मिक्स दाल, 250 ग्राम खाद्य तेल और एक किलो मूंगफली है। बताया कि पोषण किट के जरिए मरीजों को उचित मात्रा में प्रोटीन मिलेगा।

प्रोटीन स्तर शरीर में सही होगा तो टीबी की दवाएं सही असर करेंगी और मरीजों में रिकवरी रेट बढ़ेगा। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को फल आदि देकर गोदभराई और बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। दो दर्ज से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी गई। एडीओ (आईएसबी) वीर सिंह ने सभी का आभार जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन