लखनऊ: 14 साल की किशोरी पर पड़ोस की महिला ने फेंका एसिड, मचा हड़कंप

लखनऊ। एसिड अटैक पीड़िताओं के कष्ट और संघर्ष से दुनिया को रूबरू कराने के लिए शुक्रवार को ही फिल्म ‘छपाक’ सिनेमा घरों तक पहुंची है। इसके अगले ही लखनऊ में एक और बेटी एसिड अटैक की शिकार हो गयी। कैसरबाग के घसियारी मंडी में एक युवती को तेजाब उड़ेल दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़िता को तत्काल बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले में ही रहने वाले मुकेश सोनकर और आशा सोनकर ने एसिड अटैक किया है। युवती का पूरा चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। डाॅक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है।

पीड़िता की मां गौरी सोनकर ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व मेरे पति की मौत हो चुकी है। पीड़िता की ने बताया कि वह एक स्कूल में काम करती है। शनिवार दोपहर बेटी ( पीड़िता) के स्कूल में छुट्टी थी। इसलिए वह घर पर थी। स्कूल में छुट्टी के बाद वह घर पहुंची और खाना खाने के बाद पास में ही रह रही बड़ी बेटी के घर चली गयी। इसी बीच बेटी पर हमले की खबर पाकर वह घर पहुंची। पीड़िता की मां ने पड़ोसी मुकेश सोनकर और आशा सोनकर पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि आरोपी उन्हें तरह- तरह से परेशान करते रहते हैं।

ज्वेलरी कारीगर के झोले में रखे एसिड से झुलसी गुनगुन: सीओ

सीओ कैसरबाग संजीव सिन्हा ने बताया कि कैसरबाग थाना क्षेत्र में घसियारी मंडी मोहल्ला में रहने वाली गुनगुन सोनकर (14) पढ़ाई के साथ-साथ आस-पास के घरों में काम भी करती है। वहीं रहने वाली आशा सोनकर नाम की महिला शनिवार को सर्राफा कारीगर से चांदी के पायल साफ करवा रहा थी। किसी बात को लेकर मुकेश नाम के कारीगर और आशा के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद आशा ने कारीगर का थैला उठाकर रोड पर फेंका। जिसमें रखा एसिड वहां से गुजर रही गुनगुन के चेहरे पर गिर गया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी है। आशा सोनकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...