सीतापुर: ब्लाक रामपुर मथुरा ने 42,917 शौचालय देकर कीर्तिमान स्थापित किया – विधायक ज्ञान तिवारी

  • ब्लाक रामपुर मथुरा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट कार्यक्रम

रामपुर मथुरा-सीतापुर। भाजपा सरकार के प्रदेश में 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक ज्ञान तिवारी रहे तथा गरिमा में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख श्रीमती तारा देवी रही अतिथियों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। खंड विकास अधिकारी विवेक कुमार त्रिपाठी व जेई कमलेश मौर्य के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

उत्कृष्ट कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायती राज विभाग स्वयं सहायता समूह, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, कुष्ठ रोग विकास परियोजना के तहत गोद भराई अन्नप्राशन आदि विभागों के इंस्टॉल लगे हुए थे जिसमें से क्षेत्रीय जनता आकर अपनी सुख सुविधा का लाभ ले रही थी। वही विधायक ज्ञान तिवारी के द्वारा प्रत्येक स्टॉल पर जाकर जायजा लिया गया।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के प्रदेश में 8 वर्ष व केंद्र में 10 वर्ष पूर्ण होने पर कल्याणकारी योजनाओं को बताया जिसमें महिलाओं की सुरक्षा तथा प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा न्याय दिया गया है। विकासखंड रामपुर मथुरा में 42,917 शौचालय देकर कीर्तिमान स्थापित किया है वहीं प्रधानमंत्री आवास के तहत 12,925 लाभार्थियों को आवास दिए गए हैं।

निराश्रित महिलाओं को जो 18 से 40 वर्ष की उम्र है। 134 आवास दिए गए हैं 129 दिव्यांग लोगों को कुष्ठ रोगियों को 22 आवास दिए गए हैं और खाद एवं रसद विभाग से 43,4,39 राशन कार्ड के 1,85,206 यूनिट का खाद्यान्न गरीबों को दिया जा रहा है। वही 5,085 निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं जिसमें से होली दीपावली पर वर्ष में दो सिलेंडर मुफ्त मे दिए जाते हैं। ढाई सौ आबादी वाले गांव को डामरी कृत करके मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य किया गया है। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत में विद्यालयों का सौंदर्य करण कराया गया है तथा डेस्क बेंच की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर पंचायत सहायक ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ सुशील कुमार वर्मा, डॉ रणवीर सिंह, डॉ दीपक कुमार, डॉ ओमप्रकाश, टाइप टेस्ट आशीष वर्मा, समाज कल्याण विभाग से योगेश्वर वर्मा, सीडीपीओ संजय द्विवेदी तथा सुपरवाइजर सीएचओ दीपक यादव, एडीओ एजी प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, पंकज तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष मंजू सिंह, लक्ष्मी नारायण मौर्य, मनोज सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन