
कानपुर। जिले के चकेरी क्षेत्र में एक अनुचित कृत्य का मामला सामने आया है। जहां एक आरोपी दूल्हे ने एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ कोर्ट मैरिज की और फिर 5 लाख रुपये की नकदी, सोने की चेन और मोबाइल लेकर फरार हो गया। महिला ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जांच प्रक्रिया चल रही है।
पीड़िता बुशरा इरफान अंसारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात चकेरी के मंगला विहार निवासी नायाब अली से 23 जनवरी 2023 को हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी, जिसके चलते नायाब ने उसे प्रेम के जाल में फंसा लिया। नायाब ने बुशरा को अपने परिवार से मिलाने का आश्वासन दिया और उसके बाद उससे 5 लाख रुपये की मांग की। बुशरा ने नायाब पर भरोसा कर रकम दे दी।
बुशरा ने आरोप लगाया कि नायाब ने दबाव बनाकर 24 अगस्त को उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद वह उसके साथ किराए के मकान में रहने लगा। इस बीच, नायाब ने सोने की चेन और मोबाइल भी ले लिया। पीड़िता का कहना है कि नायाब उसे नींद की गोलियाँ देकर अपने मंसूबों में कामयाब होता था।
बुशरा ने बताया कि 23 फरवरी को नायाब उसकी कमरे में आया और गालियाँ बकने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास भी किया। इसके बाद नायाब वहाँ से चला गया और वापस नहीं आया। पीड़िता ने थाना पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होते देख वह पुलिस आयुक्त के पास पहुंची। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।