विधायक निधि से मानक के अनुसार सड़क नही बनने पर जनसुनवाई पोर्टल के जरिए ग्रामीण अभियंत्रण में हुई शिकायत

  • धूस गांव मे बनाई जा रही विधायक निधि सें सड़क
  • आधा अधूरा काम कराकर ठीकेदार ने किया काम बंद

कोरांव, प्रयागराज। विकास खंड कोरांव के विधायक निधि सें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 180 मिटर इंटर लाकिंग सड़क धूस गांव मे मुरारी सिंह के घर सें गोविन्द सिंह के घर तक बनाया जाना है ठीकेदार द्वारा आधा अधूरा काम कराकर काम बंद पड़ा है।

धूस गांव के ही पवनेश पाण्डेय ने आरोप लगाते हुये जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है की तीन रद्दा डिवाइडर जोड़ने के बजाय दो रद्दा ही जोड़ाई किया गया है। वह भी तीन नंबर के ईट सें इसी प्रकार सोलिंग न डालकर जी एस बी डाला गया है।

इसी सड़क कों ग्राम सभा द्वारा दो वर्ष पूर्व डब्लू बीएम का कार्य कराया गया था। उसी ऊपर आधा अधूरा काम कराकर छोड़ दिया गया है, जिससे आवागवन मे परेशानी हो रही है चर्चा है की अधिकांश पैसा भी निकाल लिया गया है शिकायतकर्ता ने ठीकेदार के विरुद्ध जांच कार्रवाही व अधूरे पड़े सड़क कों मानक के अनुसार बनवाने की माँग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन