
लखनऊः सपा नेता एवं पूर्व विधायक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी सुबह से चल रही है. अलग-अलग बैंकों के 754 करोड़ रुपये हड़पने मामले में ईडी लखनऊ, नोएडा, मुम्बई, गोरखपुर, महराजगंज समेत 11 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. महरागंज में सोमवार को सुबह दो गाड़ियों से आए ईडी के अधिकारियों ने कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी की है. इसी तरह गोरखपुर में भी छापेमारी चल रही है.