पीलीभीत में विधायक ने रामनवमी पर मंदिर निर्माण के लिए दान की 1 लाख 25 हजार की सहयोग राशि

गजरौला, पीलीभीत। रविवार को रामनवमी के अवसर पर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने विधानसभा के बरी अलीगंज गांव स्थित पंचप्रयाग मन्दिर परिसर में एक नए भव्य मन्दिर का हवन पूजन कर शिलान्यास किया। लंबे समय से ग्रामीण यहां के धार्मिक स्थल पर एक बड़ा मंदिर निर्माण की मांग कर रहे थे। लेकिन कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था।

ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने मंदिर के निर्माण की योजना तैयार की। और इस मंदिर के निर्माण के लिए अपने वेतन से 1 लाख 25 हजार रुपए की धनराशि सहयोग के रूप में देखकर मंदिर के निर्माण की पहल की है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्दिर के नीव में पहली शिला रखी।

बड़ी संख्या में आए सनातन समाज के लोगों के साथ मंदिर के नवनिर्माण में यथाशक्ति सहयोग का संकल्प लिया। जिसके बाद समाज के विभिन्न लोगों ने भी स्वेच्छा से आगे आकर मंदिर के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया ।

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विधायक स्वामी प्रवक्तानंद का आभार व्यक्त किया। इससे पहले भी विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कई धार्मिक स्थलों को जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए सहयोग राशि देखकर मंदिरों का कायाकल्प कराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन