
- शंकरगढ़ के बच्चों ने निकाली प्रेरणादायक रैली
प्रयागराज। जमुनापार शंकरगढ़ में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया तेज़ हो गई है। इसी क्रम में शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से शंकरगढ़ विकास खंड में सोमवार को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का शुभारंभ एसडीएम बारा संदीप तिवारी और ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में क्षेत्र के चार प्रमुख विद्यालयों पीएम श्री विद्यालय शंकरगढ़,पत्ती देवी बालिका इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के बच्चों ने भाग लिया।रैली खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रारंभ होकर पुरानी बाजार,रामभवन चौराहा, तथा सदर बाजार होते हुए निकाली गई।
इस दौरान बच्चों ने जन-जन से संपर्क कर उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया। रैली में बच्चों ने प्रेरक नारों के माध्यम से शिक्षा का संदेश फैलाया –हर घर में अब दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा,अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल, पढ़ेंगे- पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे।

इस जागरूकता रैली में खंड शिक्षा अधिकारी शिव औतार सिंह, शिक्षक बृजेश सिंह,वीरेंद्र सिंह,नृपेंद्र सिंह,विजय सिंह,चेतना शर्मा,अतुलेश्वरी गुप्ता,अनिल सिंह,यास्मीन बानो, मनीषा सिंह,अनिल पटेल,सुरेंद्र कुमार सरोज रामअधीन,पारस द्विवेदी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं में यास्मीन इम्तियाज,ज्योति उपाध्याय,रेनू देवी, और पत्ती देवी बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं में निर्मला सिंह,रंजना सिंह,कल्पना सिंह,रेखा मिश्रा,दीप्ति, और खुशबू सहित कई शिक्षकों ने सहभागिता निभाई।