
सिद्धार्थनगर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई सिद्धार्थ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र एवं महामंत्री कलीमुल्लाह के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तथा शिष्टाचार भेंट वार्ता के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालययो में शिक्षकों की कमी, वेतन लॉक न कर पाने से अवरुद्ध वेतन को बहाल किए जाने हेतु आदेश निर्गत किए जाने, तथा विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न की कमी, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को उपलब्ध कराए जाने आदि विषय पर चर्चा की गई।
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल के दौरान जिला कोषाध्यक्ष मस्तराम चौधरी, अब्दुल अज़ीज़, अयोध्या प्रसाद, कुंवर कमलेश्वर सिंह, राजेश यादव, संजय आनन्द, बलजीत कुमार, संजय कन्नौजिया, अवधेश भारती, विजय राय, चूल्हई प्रसाद, श्याम प्रकाश, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।