
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने IAS अनुज कुमार झा को सचिव नगर विकास, निदेशक स्थानीय निकाय और निदेशक सूडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 2009 बैच के IAS अधिकारी अनुज झा के अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अनुज झा की नयी भूमिकाओं के तहत, उन्हें नगर विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कार्य करना होगा, जिससे शहरी विकास को गति मिल सके। इसके साथ ही, स्थानीय निकायों के समुचित प्रबंधन और विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
अनुज कुमार झा ने अपनी सेवाओं के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया है और उनकी नियुक्ति से नगर विकास विभाग में नई ऊर्जा का संचार होने की संभावना है।