भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर गुडवीव सपोर्टेड बाल मित्र समुदाय ने बच्चों के बीच किए विविध कार्यक्रम

मिर्जापुर । भारतीय संविधान के जनक, महान समाज सुधारक और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर गुडवीव सपोर्टेड बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत भदोही के रैमलपुर, जाहिदपुर, कुकरौठी, महबूबपर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के जीवन और उनके विचारों पर चर्चा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बच्चों के साथ अलग-अलग स्थानों पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल मिलाकर 147 बच्चे शामिल हुए और चारों गांव से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 12 बच्चों को पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि हमें डॉ. अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही वह शक्ति है जिससे जीवन में बदलाव लाया जा सकता है।

कार्यक्रम को कार्यक्रम प्रबंधक रामस्वरुप गुर्जर के दिशानिर्देश में किया गया, जिसे चंद्रभूषण सरोज, इंद्रेश कुमार, पूजा देवी, उषा यादव, हेमा पाल, नीलम चौहान, सरिता देवी समुदाय के युवा साथियों के साथ मिलकर पूरा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन