
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि बाबा साहब सच्चे अर्थों में लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे और उनका संघर्ष समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए हमें अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उन्हें नमन कर उनके आदर्शों और विचारों को याद किया। पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कन्हैया पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बाबा साहब के कमजोर वर्ग की उन्नति के सपने को साकार कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी, जिला महामंत्री विपिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य और घनश्याम मिश्रा, निशांत पांडेय सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।