
मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक देयों से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा कुल 32 दावो को सुना गया, जिसमें 13 मामलों का सुनवाई स्थल पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष 19 प्रकरणों में से 12 प्रकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर कार्यालय के जी0पी0एफ0 और एरियर भुगतान से संबंधित है, इस संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर को निर्देश दिया गया कि महालेखाकार प्रयागराज तथा वित्त नियंत्रक, परिवार कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ से सम्पर्क स्थापित कर प्रकरण निस्तारित करायें एवं अन्य 07 प्रकरणों को एक माह में निस्तारित किये जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन, अपर निदेशक/संयोजक पेंशन अदालत गिरीश कुमार, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी भदोही बृजेश सिंह एवं इन्द्रमान सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सोनभद्र और मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर व अन्य विभागों के अधिकारीगण के साथ पेंशनर्स संघ के पदाधिकारीगण तथा पेंशनर्स उपस्थित रहे।