PM मोदी आवास पर BJP की हाई-लेवल मीटिंग, नए अध्यक्ष और मुखियाओं पर जल्द फैसला

BJP President Election: लंबे समय से चल रहे नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है। माना जा रहा है इस महीने पार्टी अपने आला कमान का नाम तय कर लेगी। 15 और 16 अप्रैल को दो बड़ी बैठक हुई हैं। इससे माना जा रहा है कि पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है। 16 अप्रैल को करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में BJP के कई शीर्ष नेताओं ने शिरकत की है। वहीं एक दिन पहले देर शाम वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आला नेताओं का जमावड़ा लगा है।

बता दें लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे हैं की भारतीय जनता पार्टी अप्रैल के महीने में अध्यक्ष पद पर फैसला कर लेगी। आज हुई इन दोनों बैठकों को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है इन बैठकों में सभी नेताओं के बीच अध्यक्ष को लेकर आम सहमति बनाई जा रही है। 

पहली बैठक जेपी नड्डा के आवास पर

15 अप्रैल की रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास एक बड़ी बैठक हुई थी। बीती रात हुई इस हाई-प्रोफाइल बैठक ने सियासी हलकों में कई हलचलों को हवा दी है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए थे। बीजेपी नेताओं की यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली थी।

दूसरी बैठक पीएम मोदी के आवास पर

बीजेपी के आला नेताओं की दूसरी बैठक पीएम मोदी के आवास पर हुई है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे हैं। इस बैठक में न केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव बल्कि कई राज्यों के संगठन चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक का मुख्य फोकस पार्टी के विभिन्न राज्यों में संगठन को मजबूत करना और आगामी संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा तय करना था। विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को लेकर भी इस बैठक में गंभीर मंथन किया गया है। बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में लगभग आधे दर्जन राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है।

आज हुई इस बैठक में केवल प्रदेश स्तर की नियुक्तियों पर ही नहीं बल्कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व यानी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि हफ्ते भर के भीतर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकती है। 20 अप्रैल के बाद किसी भी दिन यह घोषणा संभव है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले