केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर 57 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज

कानपुर। प्रधानमंत्री के शहर आगमन से पहले कांग्रेस की सोनिया गांधी व राहुल के खिलाफ ED की चार्जशीट के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। केंद्र सरकार पर अहम मुद्दों को दबाने के लिए दोनों नेताओं पर ईडी के जरिए दबाव बनाने की बात कहते हुए कांग्रेसी पुलिस से भिड़ गए। झड़प के बाद 57 पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक भूधर नारायण मिश्रा और जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में घुस गए और हंगामा किया। पुलिस ने सात नामजद समेत 57 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीण अध्यक्ष ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया और जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी। उससे पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक के नेतृत्व में तिलक हाल से कांग्रेसी निकले। हाथों में ईडी, सीबीआइ का दुरुपयोग बंद करो, सत्ता का दुरुपयोग बंद करो तख्तियां लिए कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए बड़ा चौराहा स्थित डाकघर घेरने आगे बढ़े।

इसी दौरान पुलिस ने रोका तो सभी कोतवाली में घुस गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले