
- प्राथमिक विद्यालय गौतम लहौली में संगोष्ठी के बाद 5 उत्तीर्ण बच्चों की बिदाई और अभिभावकों का किया सम्मान
मिर्जापुर। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गौतम लहौली, विकास खंड नगर में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। संगोष्ठी में विद्यालय के निपुण बच्चों का सम्मानित करने के साथ साथ कक्षा 5 उत्तीर्ण बच्चों की बिदाई और अभिभावकों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र शुक्ल ने शारदा के संबंध में अभिभावकों को बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कुल हर दिन आये इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए स्कूलों में शारदा संगोष्ठी होती है। इसका लाभ य़ह है कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ रहीं है। बीईओ शुक्ला ने प्रधानाध्यापक गण को निर्देशित किया है कि स्कूलों में शारदा संगोष्ठी का आयोजन कर अभिभावकों को प्रेरित करें।
विशिष्ट अतिथि लीलावती देवी पूर्व प्र० अ० गौतम लहौली तथा राघवेन्द्र कुँवर शुक्ल ने अभिभावकों को बधाई दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी नमिता सिंह, एखलाक अहमद, रेखा कुमारी, मनीषा मिश्रा, अखिलेश मिश्र, रविन्द्र दुबे, प्रशांत सिंह तथा ग्राम गौतम लहौली के गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन फिरदौस असलम तथा शीला शुक्ला ने किया।