झांसी: पूंछ में रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ट्रेन से कटकर मौत की आशंका

झांसी। जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम बड़ैरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटकर मौत की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की जानकारी साझा की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। साथ ही मामले की गहन जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना है या इसके पीछे कोई और कारण।

ग्रामवासियों के अनुसार, दोपहर जब लोग खेतों की ओर जा रहे थे, तब रेलवे ट्रैक के पास शव देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि यदि किसी ने अपने परिजन के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है या किसी व्यक्ति को लापता पाया है तो पूंछ थाना से संपर्क करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन