
(बरेली) फरीदपुर : जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में सौतेले भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए एक ट्रक चालक ने खुद को तमंचे से गोली मार ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो पूरा सच सामने आ गया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह है पूरा मामला:
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव केरुआ निवासी जयवीर पुत्र मेहरबान ट्रक चलाता है। 16 जनवरी की शाम को उसने पुलिस को सूचना दी कि उसके सौतेले भाई बलिस्टर ने उसे गोली मार दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो जयवीर घायल अवस्था में मिला और वह नशे की हालत में था।
गांव वालों के सामने किया था ऐलान
मामले की जांच में सामने आया कि जयवीर ने गांव वालों के सामने खुद कहा था कि वह बलिस्टर को फंसाने के लिए खुद को गोली मारेगा। उसी दौरान उसने अपने पैर में गोली मार ली। वारदात के समय बलिस्टर के साथ-साथ जयवीर के अन्य भाई – अजयपाल, रामवीर और विनोद – सभी गांव में ही मौजूद थे।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा:
एसपी देहात अंशिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जब मौके की गहनता से छानबीन की और ग्रामीणों के बयान लिए तो साफ हो गया कि जयवीर ने सौतेले भाइयों को झूठे मुकदमे में फंसाने के इरादे से यह पूरा षड्यंत्र रचा था। उसने खुद को गोली मारी और बलिस्टर पर झूठा आरोप लगाया।
गिरफ्तार कर भेजा जेल:
मामले में पुलिस ने जयवीर को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपित का अपने सौतेले भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।