जम्मू-कश्मीर में कुदरती क़हर : रामबन में बादल फटा…कई घर तबाह, 3 की मौत, नो एंट्री जोन घोषित

जम्मू कश्‍मीर के रामबन इलाके में कुदरह‍ ने कहर बरपाया है। यहां बादल फटने से करीब 25 घर जमींदोज हो गए जिसमें अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 90 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया है। वहीं प्रशासन ने रामबन को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया है। 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)