
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच दिख रही नजदीकियों के बाद गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत गठबंधन की बात से इनकार कर दिया है, लेकिन भविष्य में गठबंधन नहीं होगा इसपर कुछ नहीं कहा। संजय राउत के इस बयान से गठबंधन का संकेत साफ मिल रहा है।
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों भाइयों के बीच रिश्ता नहीं टूटा है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कोई भी निर्णय लेने से पहले राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे खुद मिलकर स्थिति का आकलन करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा रिश्ता टूटा नहीं है। हमने उद्धव जी की बात मान ली है कि अगर महाराष्ट्र के लिए हमें साथ आने की जरूरत पड़ी तो हम साथ आएंगे।”
नगर निगम चुनावों के निकट होते ही इस संभावित गठबंधन की चर्चा और भी गर्म हो गई है। राउत ने यह भी बताया कि भावनात्मक बातचीत के दौर में दोनों पक्षों के बीच पुरानी यादें और रिश्ते की गहराई को ध्यान में रखा जा रहा है।
इस चर्चा के साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि शिवसेना को तोड़ने वाले तत्वों से उनका कोई संबंध नहीं है। ऐसी स्थिति में, राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव की संभावना को देखते हुए, आने वाले समय में उद्धव और राज ठाकरे द्वारा कुछ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।