आगरा : ‘ये इतनी बड़ी बात नहीं…’ बच्ची से दुष्कर्म पर सपा सांसद रामजीलाल ने दिया विवादित बयान

आगरा। जिले में दलित बालिका से दुष्कर्म की घटना ने राजनीतिक सरगर्मियों को जन्म दे दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के एक बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सपा के मुखिया अखिलेश यादव इस मामले में आगे आएंगे, तो सुमन ने कहा, “यह इतना बड़ा मामला नहीं है।”

इस टिप्पणी के बाद सपा सांसद को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सुमन ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद यह बयान दिया, और इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा।

17 अप्रैल की रात, थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना के अनुसार, बालिका के पिता दावत में गए थे, जिसके बाद गांव के ओमवीर लोधी ने उसे घर के बाहर से उठाकर 500 मीटर दूर जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा, “प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है। कहीं दलितों की बरात रोकी जा रही है, तो कहीं आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है।”

जब पत्रकारों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीड़ित परिवार से मिलने की संभावना के बारे में पूछा, तो सुमन ने कहा, “क्या बच्चों जैसी बात कर रहे हो? यह इतना बड़ा मामला नहीं है। इस परिवार की मदद हम करेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष की आवश्यकता नहीं है।”

भाजपा सांसद राजकुमार चाहर और अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, और घटना के बाद से पुलिस मामले में सक्रिय हो गई है। इस घटनाक्रम से संबंधित सभी पक्षों की नजरें अब इस मामले के आगामी विकासों पर होंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन