
झारखंड | केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में आज सुबह झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया क्षेत्र के लुगु पहाड़ियों में मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने एक SLR और एक INSAS राइफल बरामद की है। अभी तक जवानों के घायल होने की कोई खबर नहीं…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
पहले भी लिया एक्शन
इससे पहले भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के अभियान चलाया गया था. सारंडा जंगल से 5 और कोल्हान जंगल से दो सात आईईडी बम मिले. साथ ही इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा के ठिकाना समेत 11 बंकर व 6 मोर्चा को नष्ट किया गया. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा, सारंडा जंगल के छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा और आसपास के क्षेत्रों में 4 मार्च से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश झारखंड के नक्सलियों गतिविधि को खत्म करना है. इसलिए सेना और पुलिस के जवान मिलकर अलग-अलग हिस्सों में ऑपरेशन चला रहे हैं.Jharkhand | In the Bokaro encounter, Vivek, a maoist with a reward of Rs 1 crore, was also killed during the encounter. A total of 8 bodies of naxals have been recovered so far: DGP Jharkhand pic.twitter.com/1CGdD1iIJh
— ANI (@ANI) April 21, 2025