शाह, रवनीत बिट्टू और बिक्रम मजीठिया की हत्या की साजिश, सामने आई अमृतपाल के गुर्गों की प्लानिंग

Conspiracy Against Amit Shah: पंजाब में बढ़ती कट्टरता और राजनीतिक व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर एक चिंताजनक हालात बन रहे हैं। ताजा मामला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रवनीत बिट्टू के खिलाफ साजिश रचे जाने का है। सोशल मीडिया के कुछ चैट सामने आए हैं इसमें साजिश का खुलासा हुआ है। मामला सामने आने के बाद पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई है। मामले से 2 जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि साजिश रचने वाले लोग अमृतपाल सिंह के समर्थक हैं।

अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर आरोप

यह मामला उस समय उजागर हुआ जब सोशल मीडिया पर “वारिस पंजाब डे टीम” नामक व्हाट्सएप ग्रुप की संवेदनशील चैट लीक हो गई। लीक चैट में न सिर्फ नेताओं पर हमले की साजिश थी बल्कि विदेशी फंडिंग, हथियारों की खरीद और भड़काऊ विचारधारा को फैलाने जैसे गंभीर विषयों पर भी चर्चा सामने आई। इस ग्रुप को कथित रूप से अमृतपाल सिंह के समर्थक चला रहे थे। अमृतपाल इन दिनों असम की डिब्रूगढ़ जेल में है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस चल रहा है। 

तीन में दो की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस साजिश के तीन प्रमुख साजिशकर्ताओं के नाम बताए हैं। इसमें लखदीप सिंह सरदारगढ़ बठिंडा), बलकार सिंह (खन्ना) और पवनीदीप सिंह (मोगा) शामिल हैं। बलकार सिंह और पवनीदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मोगा के साइबर क्राइम थाने में इन पर बीएनएस, यूएपीए और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

किस के खिलाफ रची जा रही थी साजिश

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)
  • केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू
  • अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया

मजीठिया ने की एनआईए जांच की मांग

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने मीडिया के सामने कुछ ऑडियो क्लिप्स जारी की हैं। इसमें अमृतपाल सिंह कथित तौर पर गैंगस्टरों से संबंध, लूट के पैसों और राजनीतिक गठजोड़ की बातें हो रही है। मजीठिया ने इस पूरे मामले की एनआईए जांच कराने की मांग की है और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है।

NSA बढ़ाने के बाद सामने आई चैट

22 अप्रैल को अमृतपाल पर लगी NSA की अवधि पूरी हो रही थी। उसके 9 साथियों पर NSA पहले हटा दिया गया था। समर्थकों को लग रहा था अमृतपाल जल्द पंजाब आ जाएगा। हालांकि, 19 अप्रैल को एनएसए की अवधि एक साल बढ़ गई। इसी बीच रविवार शाम को चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

आखिर चैट में है क्या?

लीक चैट में तीन बातें हो रही है। एक-एक नेता का नाम लेकर लिखा उनके खिलाफ प्लानिंग की जा रही है। बलकार ने लिखा पहला नंबर बिट्टू जिसके कारण अमृतपाल सिंह खालसा जेल गए। दूसरा नंबर मजीठिया का है जिसने गिरफ्तार करने के लिए 10 करोड़ खर्च किए। तीसरा नंबर अमित शाह (Amit Shah) का है जिसने NSA बढ़ा दी है। इसके बाद ग्रुप में इस काम को करने के लिए पूछा गया तो संधूपवन ने कील ही शहीदी करने की बात कही। इस चैट में 644 लोगों के होने की बात कही जा रहा है। पूरी चैट के बीच में लखदीप का नाम का बंदा कह रहा है कि ये बाते यहां मत करो एजेंसी मैसेज पढ़ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक