‘नीतीश कुमार को नहीं नीतीश मिश्रा को बनाना चाहते हैं सीएम’, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- ‘जीनियस मिनिस्टर, मेरा वश चले तो CM बना दूं’

मधेपुर (मधुबनी)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की उत्कृष्टता की तारीफ की है। उन्होंने उन्हें बिहार का सबसे अच्छा उद्योग मंत्री बताते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह नीतीश मिश्रा को बिहार का मुख्यमंत्री बना देंगे। यह बयान जायसवाल ने सोमवार को झंझारपुर के कोठिया स्थित गोपाल नारायण प्लस-टू उच्च विद्यालय में एक सभा के दौरान दिया।

जायसवाल ने कहा, “नीतीश मिश्रा एक काबिल मंत्री हैं। मैं इन्हें जीनियस मिनिस्टर मानता हूं। उनकी खासियत है कि वे कम बोलते हैं और अपने काम में पूरी तरह से लगे रहते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से 24 अप्रैल को विदेश्वर स्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा में भाग लेने का आग्रह भी किया।

उन्होंने मधुबनी की प्रशंसा करते हुए इसे तपोभूमि का दर्जा दिया और कहा कि बाबा विदेश्वरनाथ की कृपा से प्रधानमंत्री यहां सभा करने आ रहे हैं। सभा के लिए एक लाख से अधिक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है और पांच बड़े पंडाल का निर्माण कराया गया है। जायसवाल ने कहा, “मैंने देश में पीएम की सभा के लिए इससे बेहतर व्यवस्था कहीं नहीं देखी।”

इस अवसर पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी बोलते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंडौल में वर्षों से बंद सूत मिल दो महीने में चालू हो जाएगी और जिले में 750 एकड़ भूमि उद्योग लगाने के लिए चिह्नित की गई है।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिलांचल का अतिथि सत्कार प्रसिद्ध है। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाने की अपील की।

सभा में पूर्व सांसद वीरेंद्र चौधरी, पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान, रत्नेश कुशवाहा, बच्चा बाबू कामत, दिलीप मिश्र, विशेषानंद मिश्र आदि नेता भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन