पहलगाम में आतंकी हमला :  प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर लौटेंगे भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही अपनी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे थे, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण उन्होंने अपनी यात्रा को छोटा करने का फैसला किया है.  रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज रात ही भारत के लिए रवाना होंगे और बुधवार को सुबह-सुबह उनके पहुंचने की उम्मीद है सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा जेद्दा में आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भी भाग नहीं लिया।

बुधवार को लौटने वाले थे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी को अपनी इस यात्रा के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से भी मिलना था और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए कई वार्ता में शामिल होना था।  उनका बुधवार रात को सऊदी अरब से भारत लौटने का कार्यक्रम था।  प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब से लौटने के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक होने की संभावना है। बता दें, गृह मंत्री अमित शाह भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं। 

पहलगाम में क्या हुआ?

मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बंदूकधारी आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया।

यहां बंदूकधारी आतंकियों ने पर्यटकों से उनके नाम पूछे और गोलीबारी कर दी, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर केवल एक शख्स की मौत की पुष्टि हुई है।  मृतकों में 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल बताए जा रहे हैं।  किस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले